#rahtangnews #himachalnews #snowfall
अटल टनल रोहतांग की सौगात के बाद कोकसर पंचायत के युवा विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खुद आगे आ रहे हैं। चंद्राघाटी के जंखर फलोंग के बाद अब घाटी के युवाओं ने बराठा नामक जगह में नया पर्यटन स्थल ढूंढा है। अब पर्यटकों को अटल टनल के उतरी छोर के द्वार से 500 मीटर के भीतर बर्फ की मोटी परत पर अठखेलियां करने का मौका मिल रहा है। यहां सैलानी जीप सफारी से लेकर एटीवी राइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं सैलानी स्कीइंग, ट्यूब स्लाइडिंग और कुल्लवी परिधान से सुसज्जित होकर फोटोशूट करने का भी मजा ले रहे हैं। खासकर वीकेंड पर यहां भारी संख्या के सैलानी पहुंच रहे हैं। रविवार को भी यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे और साहसिक गतिविधियों का आनंद लिया।